38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

खबर छपने के बाद दिखा असर, छापामारी में एक ट्रैक्टर जब्त

थाना क्षेत्र के दक्षिण कोयल नदी मे जिंगी के समीप से बालू का अवैध खनन तथा परिवहन करते एक बालू लदा ट्रैक्टर को खनन विभाग तथा पुलिस ने जब्त करते हुए खनन विभाग को कार्रवाई के लिए भेज दिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कुड़ू. थाना क्षेत्र के दक्षिण कोयल नदी मे जिंगी के समीप से बालू का अवैध खनन तथा परिवहन करते एक बालू लदा ट्रैक्टर को खनन विभाग तथा पुलिस ने जब्त करते हुए खनन विभाग को कार्रवाई के लिए भेज दिया है. खनन विभाग से प्राथमिकी का निर्देश मिलने के बाद कुड़ू थाना में मामला दर्ज किया जायेगा. अवैध बालू के खनन तथा परिवहन को लेकर शुक्रवार को खनन विभाग तथा कुड़ू पुलिस ने दिनभर विभिन्न नदियों तथा कोयल नदी जहां से बालू की निकासी होती है. छापामारी किया गया. खनन विभाग व कुड़ू पुलिस की छापामारी अभियान की भनक बालू माफियाओं को लग चुकी थी. नतीजा शुक्रवार को दक्षिण कोयल नदी से बालू का निकासी लगभग बंद रहा. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से दिन के उजाले में बालू का अवैध धंधा तेजी से फल-फूल रहा था. थाना क्षेत्र के दक्षिण कोयल नदी में कोलसिमरी – नदी नगड़ा मुख्य पथ पर कोयल नदी मे बने पुलिया के नीचे से बालू की अवैध निकासी के कारण पिछले साल एक पुलिया जमीन के नीचे लगभग दो फीट दब गया था. हाल के दिनों में जिंगी – ऐडादोन मुख्य पथ पर कोयल नदी में बने जिंगी पुलिया के नीचे से बालू का अवैध निकासी जोर शोर से किया जा रहा था. पुलिया के नीचे से बालू की निकासी मामले को लेकर शुक्रवार के अंक में कोलसिमरी के बाद जिंगी पुलिया का अस्तित्व खतरे में शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी. खबर प्रकाशित होने के बाद खनन विभाग तथा कुड़ू पुलिस एक्शन में आए. खनन विभाग द्धारा प्रभारी थाना प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में तीन टीम का गठन करते हुए शुक्रवार को प्रखंड के कोलसिमरी, सिंजो, उमरी, लावागाई, उडुमुड़ू, बारीडीह,जोंजरो, जिंगी, हुदू, मकरा, दोबा बरटोली से लेकर विभिन्न बालू घाटों में ताबड़तोड़ छापामारी शुरू किया गया. हालांकि खनन विभाग तथा कुड़ू पुलिस की छापामारी की भनक अवैध बालू के धंधे से जुड़े लोगों तक पहुंच चुकी थी नतीजा अधिकतर बालू घाटों से शुक्रवार को बालू की निकासी लगभग बंद थी. खनन विभाग तथा पुलिस ने जिंगी के समीप छापामारी करते हुए एक बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ा. बालू लदा ट्रैक्टर में लगभग 80 घन फीट बालू लदा था. पुलिस ने बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त करते हुए थाना लेकर पहुंचे तथा खनन विभाग को कारवाई के लिए पत्राचार किया गया है. खनन विभाग से निर्देश मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज करेगी. खबर प्रकाशित व पुलिस कार्रवाई की चर्चा दिनभर जारी प्रभात खबर में बालू के अवैध खनन तथा परिवहन का खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद बालू माफियाओं में खलबली मच गयी. खबर प्रकाशित होने के बाद खनन विभाग तथा पुलिस हरकत में आया व बालू के अवैध धंधे मे शुक्रवार को दिनभर छापामारी किया. एक बालू लदा ट्रैक्टर भी पकड़ा गया सबसे बड़ी बात जो निकल कर सामने आयी व यह कि शुक्रवार को दिनभर प्रभात खबर में प्रकाशित खबर तथा खनन विभाग तथा पुलिस की कार्रवाई की चर्चा सभी चौक – चौराहे से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर होती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel