कैरो़ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोहरदगा के सौजन्य से प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को मेगा कानूनी सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर नारायण साहू ने कहा कि मेगा कानूनी सशक्तिकरण शिविर का उद्देश्य लोगों में कानूनी जागरूकता बढ़ाना है, ताकि लोग विधिक जानकारी विकसित कर अधिक से अधिक लाभ उठा सकें. प्रखंड प्रमुख श्रीराम उरांव ने कहा कि जानकारी के अभाव में और आर्थिक रूप से कमजोर लोग कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से नि:शुल्क सहयोग प्राप्त कर सकते हैं. सांसद सुखदेव भगत के प्रखंड प्रतिनिधि समीद अंसारी ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, महिला, श्रमिक और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुफ्त कानूनी मदद उपलब्ध कराना है, ताकि कोई भी व्यक्ति पैसों की कमी के कारण न्याय से वंचित न रहे. जिप सदस्य सुखदेव उरांव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कानूनी जागरूकता की घोर कमी है. जानकारी के अभाव में लोग कानूनी सहायता से वंचित रह जाते हैं और छोटे-मोटे मामलों में अनावश्यक रूप से पैसा खर्च कर देते हैं. मौके पर अतिथियों ने स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच ड्रेस और स्वेटर, महिलाओं के बीच मातृ वंदना योजना से जुड़ी सामग्री, जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास पूर्णता प्रमाण पत्र और ट्राइसाइकिल का वितरण किया. इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

