11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नक्सलियों की करतूत की जानकारी

लोहरदगा जिले में उग्रवादियों के खिलाफ विशेष अभियान पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है. भाकपा माओवादी उग्रवादी नकुल यादव एवं मदन यादव के सरेंडर करने के बाद जहां पुलिस का मनोबल बढ़ा, वहीं माओवादियों की ताकत कम हुई. क्षेत्र में रवींद्र गंझू का दस्ता अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगातार जुटा हुआ है और पिछले […]

लोहरदगा जिले में उग्रवादियों के खिलाफ विशेष अभियान पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है. भाकपा माओवादी उग्रवादी नकुल यादव एवं मदन यादव के सरेंडर करने के बाद जहां पुलिस का मनोबल बढ़ा, वहीं माओवादियों की ताकत कम हुई. क्षेत्र में रवींद्र गंझू का दस्ता अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगातार जुटा हुआ है और पिछले दिनों पीएमजीएसवाइ सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाकर उसने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है.

इधर, जिले के पुलिस कप्तान कार्तिक एस का कहना है कि माओवादियों का सफाया हो चुका है. थोड़े बहुत जो बचे हैं वे या तो सरेंडर करें या फिर पुलिस की गोली खाने को तैयार रहें. वांछित उग्रवादियों की धरपकड़ में ग्रामीणों का सहयोग भी पुलिस को मिल रहा है. इधर पुलिस ने वांछित इनामी नक्सलियों के पोस्टर जगह जगह चिपकाया है. ग्रामीणों को उनकी करतूतों की जानकारी दी जा रही है. ग्रामीण उग्रवादियों की हकीकत से रू-ब-रू हो रहे हैं.

पुलिस ग्रामीणों को बता रही है कि किस उग्रवादी के ऊपर कितना इनाम सरकार ने रखा है. पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने बताया कि 10 लाख इनामी राशि के जोनल कमांडर रवींद्र गंझु पिता राम अवतार गंझु हेसला बांझी टोली थाना चंदवा, जिला लातेहार, जोनल कमांडर दीपक उरांव उर्फ प्रकाश उरांव ग्राम टोटो, थाना भंडरा जिला लोहरदगा, जोनल कमांडर भूषण यादव पिता अर्थजा यादव गटगां थाना महुवाडांड़ जिला लातेहार, जोनल कमांडर बलराम उरांव पिता पन्ना उरांव रेहलदाग थाना एवं जिला लातेहार, जोनल कमांडर मुनेश्वर गंझु पिता सुहेश गंझु मडमा थाना चंदवा जिला लातेहार, 5 लाख इनामी राशि के सबजोनल कमांडर उगेश्वर यादव पिता धनेश्वर यादव रेहलदाग ग्राम ढोरी सेरेंगदाग थाना हेरहंज जिला लातेहार, सब जोनल कमांडर बालक खेरवार उर्फ भगत जी पिता माडू खेरवार ग्राम होन्हे थाना बगडू जिला लोहरदगा, सब जोनल कमांडर अधुन पिता गंझू खैटा ग्राम मरमा, चंदवा जिला लातेहार, सब जोनल कमांडर बालक गंझु पिता स्व मंगरा गंझु दुधीमाटी चंदवा जिला लातेहार, दो लाख इनामी राशि के एरिया कमांडर अनिल तुरी पिता भोंदुवा तुरी ग्राम चैनपुर, थाना बगडू जिला लोहरदगा, एरिया कमांडर गोविंद विरजिया पिता किशुन बिरजिया ग्राम पुतरार थाना बगडू जिला लोहरदगा, एरिया कमांडर अजय उरांव पिता पाही उरांव ग्राम होन्हे थाना बगडू जिला लोहरदगा है. इनमें से किसी भी उग्रवादी के संबंध में सूचना देने वाले का नाम एवं पहचान गुप्त रखा जायेगा तथा उन्हें सरकार द्वारा घोषित राशि भी दी जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel