7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा सफलता की पहली सीढ़ी

किस्को- लोहरदगा : अनुसूचित जन जाति आवासीय विद्यालय किस्को में नये विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइटीडीए निदेशक रविंद्र कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मधुमती कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थी. मौके पर मुख्य अतिथि रविंद्र कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि […]

किस्को- लोहरदगा : अनुसूचित जन जाति आवासीय विद्यालय किस्को में नये विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइटीडीए निदेशक रविंद्र कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मधुमती कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थी.

मौके पर मुख्य अतिथि रविंद्र कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सफलता की पहला सीढ़ी है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन को पढ़ाई के रंगों में रंग कर रखें. मौके पर अरुण कुमार लाल, जयतुन एक्का, विमा शुक्ला, शशि भूषण महतो, कलाराकान्ति लकड़ा, अंजु पांडेय, मुंशी टाना भगत, लँगो टाना भगत,भीखराम असुर, हुलाश शीला तिग्गा, एलिजाबेथ एक्का, सुषमा साहू, मोईनुद्दीन अंसारी, दानिश अख्तर, शबाना परवीन, आरती कुमारी, प्रीति कुमारी, बद्रीनाथ उरांव, शुकरा भगत, सुमित्रा देवी, सुमरारेन केरकेट्टा, सुखराम उरांव आदि मौजूद थे.

नवनामांकित बच्चों का हुआ स्वागत

कामडरा. राजकीय मवि तुरबुल में स्कूल चले चलायें अभियान के तहत चार से 14 वर्ष तक के नवनामांकित बच्चे-बच्चियों का स्वागत किया गया. विद्यालय परिसर में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. मौके पर भूतपूर्व शिक्षक फिरन साहू, सुबरन टोपनो, पुष्पा देवी, लालधारी साहू, छत्रपाल साहू, बालकृष्ण सिंह व पंचु साहू सहित कई अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel