लोहरदगा : भीषण गरमी एवं हजरत बाबा दुखन शाह उर्स को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का सोमवार बाजार बंगला रोड में पानी टैप की व्यवस्था करायी. मौके पर उन्होंने कहा कि पेयजल की परेशानी शहरवासियों को नहीं होने दी जायेगी. एक दो दिनों के अंदर शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पानी टैप लगाया जायेगा, ताकि लोगों को पीने की पानी की समस्या न हो.
उन्होंने कहा कि शहर से बाहर से आनेवाले लोगों को भी पीने की पानी की समस्या नहीं होने दी जायेगी. शहर के विभिन्न 50 स्थानों पर पानी टैप लगाया जायेगा. शहरी क्षेत्र के लोगों को पीने की पानी की समुचित व्यवस्था हो इसके लिए नगर परिषद कटिबद्ध है. मौके पर पप्पू खान , कुमार संदीप, रिंकू वर्मा, संजय गुप्ता, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.
