Advertisement
दायित्व ठीक से निभायें कर्मी
लोहरदगा़ : समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस समारोह मनाने को लेकर बैठक हुई़ इसमें डीसी ने कहा कि स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. इसके लिये सभी विभागों को जिम्मेवारी दी जायेगी. सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मी अपने दायित्व का निर्वहन बेहतर तरीके से करेंगे. बैठक […]
लोहरदगा़ : समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस समारोह मनाने को लेकर बैठक हुई़ इसमें डीसी ने कहा कि स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा.
इसके लिये सभी विभागों को जिम्मेवारी दी जायेगी. सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मी अपने दायित्व का निर्वहन बेहतर तरीके से करेंगे. बैठक में कार्यक्रम समिति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्थापना दिवस दो दिनों तक मनाया जायेगा़ इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम,स्थानीय नृत्य और संगीत प्रस्तुत करनेवाले सांस्कृतिक टीम का चयन भी किया जायेगा. जिला स्थापना दिवस पर 17 मई को समाहरणालय मैदान में विकास मेला का आयोजन किया जायेगा. विकास मेले में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मुहैया कराया जायेगा.
डीसी ने कहा कि जिला स्थापना दिवस पर आयोजित विकास मेला में मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित कई मंत्रियों के भी पहुंचने की संभावना है. इसके अलावा पद्मश्री बालमुकुंद नायक सहित अन्य शामिल होंगे. बैठक में डीएफओ विकास उज्जवल, एसी रंजीत कुमार सिन्हा, आइटीडीए निदेशक रवींद्र कुमार सिंह, डीसी एलआर सीमा सिंह, डीटीओ राजीव कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी छंदा भट्टाचार्य, पंचायती राज पदाधिकारी मनीषा तिर्की, कल्याण पदाधिकारी मधुमति कुमारी, अंचल अधिकारी अनुराग तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement