समीक्षा बैठक. शौचालय निर्माण में बरती लापरवाही
Advertisement
बीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा
समीक्षा बैठक. शौचालय निर्माण में बरती लापरवाही लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी. मौके पर उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लायें, ताकि लोहरदगा जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाया जा सके.उपायुक्त ने कहा कि शौचालय […]
लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी. मौके पर उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लायें, ताकि लोहरदगा जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाया जा सके.उपायुक्त ने कहा कि शौचालय निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाये.
घटिया सामग्री का उपयोग न हो और शौचालय निर्माण में सभी मानकों का भी ख्याल रखा जाये. शौचालय निर्माण के बाद ग्रामीणों को उसके उपयोग के लिए भी प्रेरित किया जाना है, सिर्फ शौचालय का निर्माण कर अपने कर्तव्य की इतिश्री न कर लें. उपायुक्त ने कहा कि गांव का वातावरण भी स्वच्छ हो और लोग जागरूक हों, ताकि लोग खुले में शौच न जायें. इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाने की बात कही गयी.
उपायुक्त ने कहा कि एक अभियान के रूप में इस कार्य को करना है और धरातल पर इसे उतारना है. लोहरदगा जिला को अप्रैल माह में ओडीएफ घोषित करना है और ये तभी संभव है जब सभी लोग मिशन मोड में काम करेंगे. ओडीएफ की घोषणा के पहले लोगों के व्यवहार में परिवर्तन जरूरी है. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस कार्य को पूरी ईमानदारी से करें. बैठक में पेशरार प्रखंड के बीपीओ जीवन मुकुट टुटी द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने की सूचना को डीसी ने गंभीरता से लेते हुए जीवन मुकुट टुटी को स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया,
साथ ही ग्राम प्रभारी सच्चितानंद गुप्ता के विरुद्ध प्रपत्र क गठन करने का निर्देश दिया. मौके पर डीसी श्री कुमार ने कहा कि पेशरार प्रखंड में शौचालय निर्माण में पैसे की कमी नहीं की जायेगी. मौके पर डीडीसी दानियल कंडुलना, रंजीत कुमार सिन्हा, राज महेश्वरम, रविंद्र कुमार सिंह, महेश भगत, रेयाज आलम, गोविंद कच्छप मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement