19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद में हार-जीत मायने नहीं रखता

लोहरदगा : माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय खेलोत्सव का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी लोहरदगा उर्मिला कुमारी ने किया. जिला के विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट के साथ झंडे को सलामी दी गयी. डीइओ ने खिलाड़ियों को खेल भावना एवं अनुशासन की शपथ दिला कर खेल प्रारंभ कराया. मौके पर […]

लोहरदगा : माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय खेलोत्सव का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी लोहरदगा उर्मिला कुमारी ने किया. जिला के विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट के साथ झंडे को सलामी दी गयी. डीइओ ने खिलाड़ियों को खेल भावना एवं अनुशासन की शपथ दिला कर खेल प्रारंभ कराया.
मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. पुरस्कार वितरण के अवसर पर डीइओ ने कहा कि बच्चों को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा खेलोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. लोहरदगा में कई बेहतरीन खिलाड़ी और कोच हैं जिनका लाभ लेकर हमें आगे बढ़ना चाहिए. खेल में हार और जीत मायने नहीं रखता है, सतत अभ्यास की आवश्यकता होती है. एथेलेटिक्स के जिला सचिव ए रसीद खान ने के कहा कि लोहरदगा के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.
राज्य साधन सेवी अरुण राम ने बताया कि बच्चों में कई तरह की प्रतिभाएं होती हैं. उनमें छिपी प्रतिभा को बाहर निकलने के लिए इस तरह का आयोजन उत्साह वर्धन कराता है. कार्यक्रम को किनेश्वर महतो, राहुल कुमार, किशोर कुमार वर्मा, नवनीत कुमार गौड़, सुकरा उरांव ने भी सम्बोधित किया. संचालन आयोजन समिति के सह संयोजक अजय प्रसाद ने किया.
प्रतियोगिता में बालक वर्ग के 800 मीटर दौड़ में क्रमशः प्रथम, द्वितिय, तृतीय स्थान में नमीन टोप्पो, अशोक तुरी, सुमित उराँव, 800 मीटर बालिका वर्ग में धनेश्वरी कुमारी, चुमानी पन्ना, बसन्ती कुमारी, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अशोक तुरी, नमीन टोप्पो, राजकुमार उराँव, 400 मीटर बालिका वर्ग में सिरीमती कुमारी, विमला उराँव, होलिका कुमारी, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रौशन कुमार प्रजापति, रेहान अंसारी, शाहनवाज अंसारी, 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में शांति भेंगरा, सुधा कुमारी, सोनी कुमारी, 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विजय उराँव, रौशन कुमार प्रजापति, रेहान अंसारी, भाला फेंक बालक वर्ग में विजय उराँव, रेहान अंसारी, राजकुमार उराँव, भाला फेंक बालिका वर्ग में अनूपा कुमारी, सुधा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, गोल फेंक बालक वर्ग में अरशद जमाल, विनय लकड़ा, राजकुमार उराँव, गोला फेंक बालिका वर्ग में सबिता कुमारी, शीला कुमारी, सबाना खातून, लंबी कूद बालक वर्ग में विजय उराँव, अशोक तुरी, विनय लकड़ा, लम्बी कूद बालिका वर्ग में सुचिता महतो, प्रतिमा कुमारी, अनूपा कुमारी, रिले रेस बालक वर्ग में चुन्नीलाल, लूथरन उच्च विद्यालय एवं रिले रेस बालिका वर्ग में केजीबीवी किस्को, कुडू को प्राप्त हुआ.
ऑवर ऑल चैम्पियन बालक वर्ग विजय उराँव चुन्नीलाल हाई स्कूल एवं बालिका वर्ग में शांति भेंगरा केजीबीवी किस्को रही.मौके पर तकनीकी पदाधिकारी के रूप में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक अरुण राम, किनेश्वर महतो, राहुल कुमार, अजय प्रसाद, नवनीत गौड़, किशोर कुमार वर्मा, निरंजन एक्का, सुकरा उराँव, स्वेता साहू, ईश्वरी कुमारी, रंजू साहू, उर्सुला टेटे, नीलिमा टेटे, शबनम कुजूर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें