Advertisement
बड़की चांपी में ट्रेन का स्वागत
ट्रेन दो बज कर पांच मिनट पर बड़की चांपी रेलवे स्टेशन पहुंची दस मिनट बाद विशेष ट्रेन को टोरी के लिए किया गया रवाना कुड़ू (लोहरदगा) : लोहरदगा- टोरी रेल लाइन में रेल परिचालन का 17 साल का सपना गुरुवार को साकार हो गया है. रांची से लोहरदगा होते हुए टोरी तक स्पेशल ट्रेन जैसे […]
ट्रेन दो बज कर पांच मिनट पर बड़की चांपी रेलवे स्टेशन पहुंची
दस मिनट बाद विशेष ट्रेन को टोरी के लिए किया गया रवाना
कुड़ू (लोहरदगा) : लोहरदगा- टोरी रेल लाइन में रेल परिचालन का 17 साल का सपना गुरुवार को साकार हो गया है. रांची से लोहरदगा होते हुए टोरी तक स्पेशल ट्रेन जैसे ही बड़की चांपी स्टेशन पहुंची, वहां मौजूद लोगों ने खुशी का इजहार किया. स्पेशल ट्रेन का चांपी में स्वागत कर पूजा अर्चना की गयी. यात्री ट्रेन के चालक को माला पहनाकर स्वागत किया गया. जगह-जगह इस विशेष ट्रेन का स्वागत किया गया
. यात्री ट्रेन में टोरी तक यात्रा करते हुए यादगार क्षण का गवाह बनने के लिए लोगो की भारी भीड़ रही. बताया जाता है कि 17 साल पहले लोहरदगा से टोरी तक रेलवे परिचालन का काम शुरू किया गया था. बड़की चांपी स्टेशन तक 12 नवंबर 2011 को लगभग 14 किलोमीटर रेलवे का परिचालन शुरू करा दिया गया था. छह साल के इंतजार के बाद ऐतिहासिक क्षण गुरुवार को आया जब रांची से 12 बजे विशेष ट्रेन लोहरदगा-टोरी के लिए खुली और दो बज कर पांच मिनट पर बड़की चांपी स्टेशन पहुंची.
स्टेशन में पुरोहित भुपाल पाठक ने पूजा-अर्चना करायी . दोपहर दो बज कर 15 मिनट पर विशेष ट्रेन को टोरी के लिए रवाना किया गया. विशेष ट्रेन को लोहरदगा से भाजपा नेता राजमोहन राम, ओमप्रकाश सिंह , धीरज प्रसाद , नरेन राज , बालकृष्ण सिंह, संजय चौधरी, राजमोहन साहू , विनोद कुमार राम समेत कई लेकर पहुंचे थे . बड़की चांपी स्टेशन में विशेष ट्रेन का स्वागत करने वालों में दुबराज वर्मा, भूषण प्रसाद , यदुनंदन तिवारी, अनिल अग्रवाल, रिंकू, कुड़ू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू, शहादत अंसारी व अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement