Advertisement
क्षेत्र का विकास ही प्राथमिकता : विधायक
21 चेकडैम निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू होगा लोहरदगा : विधायक सुखदेव भगत की अनुशंसा पर स्वीकृत बेटहट, हेसापीढ़ी भुषाढ़ पथ निर्माण कार्य का शुभारंभ बेटहट गांव में विधायक सुखदेव भगत ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि बेटहट, हेसापीढ़ी भुषाड़ पथ कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है. इस कारण लोगों को आवागमन में […]
21 चेकडैम निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू होगा
लोहरदगा : विधायक सुखदेव भगत की अनुशंसा पर स्वीकृत बेटहट, हेसापीढ़ी भुषाढ़ पथ निर्माण कार्य का शुभारंभ बेटहट गांव में विधायक सुखदेव भगत ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि बेटहट, हेसापीढ़ी भुषाड़ पथ कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है. इस कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क फिलहाल पेशरार प्रखंड जाने का मुख्य पथ भी है. सड़क बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा तो होगी ही, क्षेत्र के विकास में तेजी आयेगी. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे प्रयासरत हैं. जिले के बहुत से टोलों में बिजली नहीं पहुंची है, वहां बिजली लगाने का कार्य शुरू किया गया है.
जिले में सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए उनकी अनुशंसा पर 21 चेकडैम निर्माण की स्वीकृति मिली है, जिसका निर्माण कार्य भी जल्द प्रारंभ होगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है. इस अवसर पर पहान बंधून उरांव, पुजार रैया भगत, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आलोक कुमार साहू, महासचिव साजिद अहमद चंगू, संवेदक शांतनु, शाहिद अहमद वेलू, सामुल अंसारी, जेरोम बाखला, जगन्नाथ भगत, बंधन भगत, नवीन बाखला, समसोन बाखला, रामदास भगत, अमृता उरांव, सीमा उरांव, कलेश्वर साहू, शमीना खातून, अविनाश उरांव, मंजू उरांव, तारामनी उरांव, सीताराम उरांव, किशुन उरांव, बाबूलाल उरांव, सुरेश लोहरा, जसमुद्दीन अंसारी व अल्लाहउद्दीन अंसारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement