किस्को-लोहरदगा़ : प्रखंड क्षेत्र के किस्को लैंपस एवं सेमरडीह लैंपस में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत धान क्रय एजेंसी एनसीएमएल द्वारा किसानों से प्रति क्विंटल में पांच से 10 किलो तक काटा जा रहा है.
किसानों को धान का सही मूल्य मिले यह सोच कर किसानों द्वारा धान क्रय केंद्र में धान दिया जा रहा है़ लेकिन कटौती कर सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना से किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. किसानों को धान क्रय मैसेज नहीं मिलने के कारण कई किसान केंद्र का चक्कर काट रहे हैं. किसानों से धान की मानक के नाम पर एक क्विंटल धान में न्यूनतम पांच किलो से ज्यादा धान काटने से किसान परेशान हैं. केंद्र द्वारा धान में नमी, पिलाई व धान में कचड़ा आदि होने की बात कह कर धान काटा जा रहा है. यहां तक कि सभी सेंटर को अपने बोरा में धान की खरीदारी करना है इसके बावजूद केंद्र द्वारा किसानों को बोरा वापस नहीं दिया जाता है.
किस्को केंद्र के क्रय प्रभारी दीपक कुमार साहू का कहना है कि मानक के अनुरूप ही धान खरीदा जा रहा है. किसान को ही बोरा देना है. ज्ञात हो कि अभी तक 107 किसानों को एसएमएस भेजा जा चुका है जिसमें बहुत किसानों का नंबर नहीं आया है.वहीं किसानों का धान ना लेकर धान की व्यवसाय करनेवालों से धान की खरीदारी की जा रही है. इस संबंध में प्रभारी बीसीओ एतराम भगत का कहना है कि इस तरह की शिकायतें मिल रही है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. सीओ विशालदीप खलखो का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जायेगा.
जतरा मेला आज
जलडेगा़ प्रखंड के सिलिंगा बाजारटांड़ में जतरा मेला का आयोजन 18 जनवरी को किया गया है. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.