Advertisement
विवेकानंद के आदर्शों को अपनायें
स्कूलों में मनायी गयी विवेकानंद जयंती, उनके आदर्शों को अपनाने पर बल लोहरदगा : डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनायी गयी. शहर में जुलूस भी निकाला गया. जुलूस विद्यालय से निकल कर गुदरी बाजार, थाना टोली, सोमवार बाजार, राजेंद्र भवन होते हुए पुन: विद्यालय पहुंचा. जुलूस को डॉ गणेश प्रसाद […]
स्कूलों में मनायी गयी विवेकानंद जयंती, उनके आदर्शों को अपनाने पर बल
लोहरदगा : डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनायी गयी. शहर में जुलूस भी निकाला गया. जुलूस विद्यालय से निकल कर गुदरी बाजार, थाना टोली, सोमवार बाजार, राजेंद्र भवन होते हुए पुन: विद्यालय पहुंचा. जुलूस को डॉ गणेश प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर विद्यालय के निदेशक बीके बालाजिनप्पा, आलोक कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, अभिनव भारती, लाल शिवम, शामी बालाजिन्जनप्पा, उत्पल भारती, शोभा विश्वकर्मा, पल्लवी भारती, रबिया निशा, जुही कुमारी, सरस्वती कुमारी, अभिषेक प्रजापति, शांति कुमारी ज्योति, अंचला पाठक मौजूद थी.
इधर, सेरेंगहातू स्थित यतिराज डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल में विवेकानंद की प्रतिमा की पूजा विद्यालय के निदेशक बीके बालाजिन्जनप्पा निर्मला देवी, काजल देव, निधि देव ने की. जीटीपीएस में विवेकानंद जी की जयंती मनायी गयी. विद्यालय के चेयरमैन प्रवीण कुमार सिंह ने विवेकानंद जी के बताये आदर्शों पर चलने का आह्वान किया. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या एस चितौड़ा एवं एसके झा ने भी छात्रों को विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया.
व्यक्ति चरित्र से महान होते हैं : संगीता : लोहरदगा. रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर, पावरगंज में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ निर्देशिका डॉ राज मित्तल, प्रधानाचार्या सुधा देवी, रामध्यान सिंह एवं सोमा भादुड़ी ने किया.
मौके पर गीत एवं भजन प्रस्तुत किये गये. स्कूल की आचार्या संगीता मित्तल ने कहा कि महान व्यक्ति अपने चरित्र से महान होते हैं. स्वामी विवेकानंद ने संपूर्ण भारत में हिंदू धर्म का ज्ञान भरा और अपनी वाणी से सभी के मन को भा लिया था. डॉ राज मित्तल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को सही मार्ग दिखाया है. उन्होंने कहा कि ईश्वर की सेवा करनी है, तो मानव की सेवा करें. मौके पर आचार्या संगीता मित्तल, सुजाता, डोली देवघरिया, मालती देवघरिया, पुष्पा खलखो, किरण तिर्की, नीलम रजक, आचार्य जनार्दन सिंह, सूरज साहू, अरुण बैठा मौजूद थे.
स्कूल में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता : लोहरदगा. एमबीडीएवी पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में कक्षा छह के आयुष सिंह को प्रथम पुरस्कार दिया गया. द्वितीय पुरस्कार कक्षा छह की आस्था सिंह एवं कक्षा ग्यारह की प्रतिमा दास को दिया गया. 9वीं के फारूख अंसारी तृतीय स्थान पर रहे.
प्राचार्य कृष्ण अवतार ने इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर जानकारी दी. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ पीके सिन्हा और ऋतेष पाठक ने रहे. मौके पर एके वर्मा, युसी दास, संतोष कुमार, भास्कर मिश्र, आर ठाकुर, एम बसु, रीना ऋतिका, रीता पांडेय आदि मौजूद थे.
गुरुकुल में मनायी गयी विवेकानंद जयंती : कुडू (लोहरदगा). गुरुकुल अकादमी कुड़ू में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. गई . विधालय प्रबंधन समिति के सचिव अनुराधा आनंद ने सवामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. बच्चों ने स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर आधारित नाटक भी पेश किया. मौके पर नीलेश कुमार, साहिल खान, शशिकांत, जेनेट कुजूर, मोती देवगम, सुनिता देवी, निधी कुमारी, फरहा खान आदि मौजूद थे.
एबीवीपी ने मनायी विवेकानंद जयंती : लोहरदगा. एबीवीपी नगर इकाई के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. बलदेव साहू कॉलेज परिसर में एबीवीपी के दर्जनों छात्रों ने विवेकानंद के व्यक्तित्व पर चर्चा की. मौके प्रो कंजीव लोचन ने कहा कि विवेकानंद के कृतित्व से प्रेरणा लेने की जरूरत है.
विवेकानंद के तसवीर को छात्र अपने कमरों की दिवार पर नहीं अपितु दिलो दिमाग में बसाएं. भगत सिंह और विवेकानंद जैसे विभुतियों की सोच और उपलब्धियां ऐसी हैं कि आज देश का बच्चा-बच्चा भारतवासी होने का गौरव महसूस करता है. हमें गर्व है कि हमने विवेकानंद की मातृभूमि पर जन्म लिया. मौके पर विद्यालय परिषद के जिला संयोजक सतीश उरांव, आशीष अग्रवाल, अंकित मित्तल, अभिषेक, अंकित, हेमा परवीन, रेशमा, पूर्णिमा, अनिता, राहुल, जितेंद्र, अनुप व अन्य छात्र छात्राएं मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement