कुड़ू-लोहरदगा : प्रखंड के लावागाई गांव में शनिवार की दोपहर नाली में गिरने से एक नीलगाय की मौत हो गयी. वन विभाग की टीम ने नीलगांव के शव को कब्जे में ले लिया.
बताया जाता है कि पानी व चारा की तलाश में नीलगाय भटक कर लावागाई पहुंच गयी. ग्रामीणों ने सुबह पतरा के समीप उस नीलगाय को देखा था. दिन के करीब एक बजे नीलगाय गांव की तरफ चली आयी और खेत में घुस कर फसल खाने लगी. ग्रामीणों ने नीलगाय को भगाया, तो वह भागने लगी. इसी क्रम में लावागाई अखड़ा के समीप एक नाली में गिर गयी और माैके पर ही उसकी मौत हो गयी.