Advertisement
दिनभर होती रही बूंदाबांदी, ठंड बढ़ी
लोहरदगा : जिले में सोमवार को सुबह से ही हो रही बूंदाबांदी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. तापमान में गिरावट आयी. ठंड के बढ़ जाने से अधिकतर लोग अपने घरों में ही रहना मुनासिब समझा. मौसम के बदले मिजाज के कारण आवश्यक कामों से ही लोग अपने घरों से निकले. चौक-चौराहा एवं सड़कें वीरान रही. […]
लोहरदगा : जिले में सोमवार को सुबह से ही हो रही बूंदाबांदी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. तापमान में गिरावट आयी. ठंड के बढ़ जाने से अधिकतर लोग अपने घरों में ही रहना मुनासिब समझा. मौसम के बदले मिजाज के कारण आवश्यक कामों से ही लोग अपने घरों से निकले.
चौक-चौराहा एवं सड़कें वीरान रही. दिन के 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा. किसानों के अनुसार, कोहरे के कारण खेतों में लगी खेती को भी नुकसान पहुंच सकता है. मौसम के बदले मिजाज से सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों को हुई. लोग ग्रामीण इलाकों से शहर काम के लिए पहुंच गये थे, लेकिन मौसम की बेरूखी के आगे इन्हें निराश होना पड़ा.
10 बजे तक शहरी बाजार में खड़े रहने के बाद भी कई मजदूरों को काम नहीं मिला. आखिर निराश होकर इन्हे अपने-अपने घरों को लौटना पड़ा. ठंड के कारण बुजुर्ग लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है. लोग किसी प्रकार ठंड से बचने के उपाय में लगे हुए हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है, लेकिन भारी ठंड के कारण यह व्यवस्था काफी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement