लोहरदगा. कुड़ू थाना क्षेत्र के लावागांई कोयल नदी पर बन रहे पुल निर्माण सामग्री की चोरी करते तीन चोरों को कुड़ू पुलिस ने गिरफ्तार किया. एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि लावागांई कोयल नदी पर बन रहे पुल के समीप रखे निर्माण सामग्री की चोरी करने की नियत से तीन लोग वहां पर हैं. सूचना पर कारवाई करते हुए एसपी कार्तिक एस ने कुड़ू थाना प्रभारी को तुरंत कोयल नदी स्थित पुल निर्माण स्थल पर भेजा.
कुड़ू पुलिस घटना स्थल पर जैसे ही पहुंची, वहां मौजूद तीन अपराधी मजदूरों व मुंशी के साथ मारपीट व लूटपाट कर रहे थे. इन अपराधियों ने पुलिस को घटना स्थल की ओर आते देख भाग खड़े हुए. साथ ही वहां रखे गये डीजल एवं मिट्टी तेल का गैलन ले गये. पुलिस ने उनका पीछा किया गया और उस दिशा में लगभग डेढ़ किमी जाने पर अपराधी दिखे. पुलिस ने तब अपराधियों को खदेड़ा और दो अपराधिकयों को पकड़ लिया.
एक अपराधी भागने में सफल रहा. अपराधी एक मोटरसाइकिल से आये थे. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, घटना स्थल से चोरी का डीजल-केरोसिन का जरकीन, एक मोबाईल व दो सिम बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों में कुड़ू थाना क्षेत्र के सिंजो नवाटोली गांव निवासी 22 वर्षीय गुड्डू उरांव (पिता बलकाहा उरांव) तथा नदी नगड़ा निवासी 21 वर्षीय उमेश उरांव ( पिता चोटवा उरांव) शामिल हैं. छापामारी दल में कुड़ू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहु, पुअनि ज्ञानरंजन कुमार, विरेंद्र कुमार दीक्षित तथा कुडू थाना रिजर्व गार्ड के जवान मौजूद थे. मौके पर डीएसपी आशिष महली,इंस्पेक्टर संजय सिंह,थाना प्रभारी सुधीर साहु, पुअनि विरेंद्र दीक्षित मौजूद थे.