रांची : लोहरदगा जिले से पेट्रोलपंप कर्मी के साथ लूट की खबर आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भंडरा थाना क्षेत्र के यशराज पेट्रोल पंप के कर्मी के साथ यह वाक्या हुआ. शुरुआती प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
लूट की राशी 5 लाख बतायी जा रही है जिसे पेट्रोल पंप कर्मी बैंक में जमा करवाने जा रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच चुकी है और मामले की जांच में जुट गई है.