Advertisement
रांची से दिल्ली की दूरी होगी कम
शीघ्र शुरू होगा मालगाड़ी का परिचालन गोपी कुंवर लोहरदगा : लोहरदगा-टोरी रेल लाइन पर ट्रेनों के परिचालन के बाद लोहरदगा जिला की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. वर्तमान समय में रांची से यात्री ट्रेन बड़की चांपी तक जाती है और बड़की चांपी से टोरी तक का काम लगभग पूरा हो चुका है. टोरी-बड़की चांपी रेलवे लाइन पर […]
शीघ्र शुरू होगा मालगाड़ी का परिचालन
गोपी कुंवर
लोहरदगा : लोहरदगा-टोरी रेल लाइन पर ट्रेनों के परिचालन के बाद लोहरदगा जिला की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. वर्तमान समय में रांची से यात्री ट्रेन बड़की चांपी तक जाती है और बड़की चांपी से टोरी तक का काम लगभग पूरा हो चुका है. टोरी-बड़की चांपी रेलवे लाइन पर ट्रायल का काम हो चुका है और अब इस लाइन में मालगाड़ी का परिचालन शुरू होने वाला है.
मालगाड़ी चलने के पूर्व कमिशनर ऑफ रेलवे सेफ्टी इसकी जांच करेंगे और ट्रेन परिचालन की इजाजत दी जायेगी. इस नये ट्रैक से रांची से दिल्ली की दूरी लगभग 150 किमी कम हो जायेगी और दिल्ली जाने में तीन घंटे का समय बचेगा. इस मार्ग पर कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि अप्रैल महीने से इस ट्रैक पर यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. पिछले दिनों इसका संकेत डीआरएम ने दौरा कर दिया.
उन्होंने ट्रैक का निरीक्षण करने के बाद संभावना व्यक्त की कि यथाशीघ्र इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. नयी लाइन के शुरू हो जाने से रांची से ट्रेन लोहरदगा होते हुए टोरी, डालटनगंज, गढ़वा, चोपन, चुनार होते हुए दिल्ली जायेगी. इसका लाभ यहां के व्यवसायियों को तो मिलेगा ही, और व्यापार में सुविधा भी होगी. दिल्ली एवं लुधियाना से माल लाने वाले व्यापारी अब सीधे लोहरदगा में माल उतारेंगे. इसके अलावा दिल्ली जाने के लिए गुमला, सिमडेगा व छत्तीसगढ़ से लोग दिल्ली की ट्रेन पकड़ने लोहरदगा आयेंगे, जिससे यहां का व्यापार बढ़ेगा और यहां रौनक भी बढ़ेगी. ट्रेन मार्ग सुगम हो जाने के बाद निश्चित रूप से लोहरदगा जिला के विकास की गति तेज होगी. रांची-टोरी होते हुए ट्रेन के परिचालन का इंतजार यहां के लोग बेसब्री से कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि दिल्ली से लोहरदगा सीधे रेल लाइन से जुड़ जाने से यहां की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement