7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यायालयों में लंबित मामलों के निपटारे के लिए 90 दिवसीय मेडिएशन फॉर द नेशन कैंपेन शुरू

न्यायालयों में लंबित मामलों के निपटारे के लिए 90 दिवसीय मेडिएशन फॉर द नेशन कैंपेन शुरू

लोहरदगा़ सुप्रीम कोर्ट और नालसा नई दिल्ली के निर्देश पर देशभर के उच्च न्यायालयों और व्यवहार न्यायालयों में लंबित मामलों को सुलझाने के लिए 90 दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान मेडिएशन फॉर द नेशन कैंपेन की शुरुआत की गयी है. यह अभियान एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगा. झालसा रांची के निर्देशानुसार एक जुलाई को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा राजकमल मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसमें डालसा लोहरदगा में कार्यरत सभी मध्यस्थ शामिल हुए. बैठक में अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गयी. अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक सुलह योग्य मामलों का निपटारा करना है. पक्षकार ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में मध्यस्थता प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. डालसा सचिव राजेश कुमार ने बताया कि यह अभियान मध्यस्थता को एक प्रभावी, सौहार्दपूर्ण और पसंदीदा विवाद समाधान प्रक्रिया के रूप में बढ़ावा देगा. इससे न्यायालयों का बोझ कम होगा, समय और खर्च की बचत होगी और रिश्ते भी सुरक्षित रहेंगे. अभियान के तहत वैवाहिक विवाद, दुर्घटना दावा, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, सेवा संबंधी मामले, उपभोक्ता विवाद, ऋण वसूली, बंटवारा, बेदखली और भूमि अधिग्रहण से संबंधित सुलहनीय मामलों का निपटारा किया जायेगा. मौके पर मध्यस्थ हेमंत कुमार सिन्हा, लाल दीपक कुमार, लाल धर्मेंद्र देव, सुरीला देवी, कुमार चंद्रशेखर, युगल किशोर प्रसाद, पवन कुमार और बुधनाथ साहू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel