लोरहदगा:पेशरार प्रखंड में भाजपा की बैठक हुई. बैठक के बाद एक नोट कमल पर वोट का शुभारंभ किया गया. पेशरार प्रभारी श्रीचन्द्र प्रजापति ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री के रूप में लाने के लिए भाजपा एक नोट एक वोट कार्यक्रम चला कर जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया . उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से जनता ऊब चुकी है. जनता विकल्प के रूप में भाजपा की ओर देख रही है. जिप उपाध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि पेशरार प्रखंड क्षेत्र बिल्कुल साधन विहीन प्रखंड है. यहां विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया है.
सरकार द्वारा चलाया गया विकास योजनाओं से दूर है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए गांव के लोगों को आगे आना होगा तभी विकास संभव है. मौके पर मुखिया भरत किसान, पसस जगत पाल, हरि प्रकाश उरांव, झारी उरांव, गोपिन्द्र उरांव, मनोज नगेसिया, मोहन महतो, लच्छू महतो, जितन बिरिजीया आदि मौजूद थे.