लोहरदगाः शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में एक दिवसीय वार्षिक खेलकू द समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि 158 बटालियन के कमांडेंट आनंद झा एवं विशिष्ट अतिथि द्वितीय कमांडेंट नरेन्द्र सिंह एवं वृजमोहन लाल अग्रवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि ने बजरंग बली के चित्र पर दीप जला कर किया. ध्वजारोहण मुख्य अतिथि आनंद झा ने किया.
खेलकूद प्रतियोगिता में 80 मी दौड़, रस्सी दौड़, 100 मी दौड़, बाधा दौड़, सूई धागा दौड़, चम्मच गोली दौड़, माथे पर गिलास दौड़, बैलून बाधा दौड़, वॉलीबाल आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें कक्षा छह से कक्षा नौ के छात्र- छात्रओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन सच्चिदा लाल अग्रवाल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य कुमार विमलेश ने किया. मौके पर कृष्णा प्रसाद, विरेन्द्र मित्तल, लक्ष्मी नारायण भगत, वृजमोहन लाल अग्रवाल, विष्णु दत्त पांडेय, सुबोध राय, सीताराम शर्मा आदि उपस्थित थे.