लोहरदगा : लोहरदगा में बाइपास सड़क के अभाव में जाम आम हो गयी है. मुख्य पथ में ही भारी वाहन एवं छोटे वाहनों के प्रवेश के कारण सड़क जाम साधारण बात हो गयी है. लोग सड़क जाम से परेशान हो गये हैं. सड़क जाम से स्कूल जाने-आने वाले विद्यार्थियों को परेशानी होती है. भारी वाहनों के प्रवेश के कारण बच्चों को रोड पार करने में भी परेशानी होती है.
शहरी क्षेत्र में बाजार के दिन सड़क जाम से लोगों को परेशानी होती है. बाजार के दिन ग्रामीण क्षेत्र के किसान अपनी उपज के साथ शहर आते हैं. छोटे एवं बड़े वाहनों के कारण इन्हें भी परेशानी उठानी पड़ती है. जब तक बाइपास सड़क नहीं बन जाता लोगों को इससे निजात मिलना संभव नहीं है.