Advertisement
पीट-पीट कर एक को मार डाला
भंडरा : अंधविश्वास एवं डायन-बिसाही के मामले में भंडरा थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी. इसी क्रम में एक व्यक्ति की मौत कुएं में डूबने से हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि भंडरा प्रखंड के नगड़ी […]
भंडरा : अंधविश्वास एवं डायन-बिसाही के मामले में भंडरा थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी. इसी क्रम में एक व्यक्ति की मौत कुएं में डूबने से हो गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि भंडरा प्रखंड के नगड़ी गांव में सावना उरांव का समधी रोयां उरांव शनिवार को मेहमानी आया था. वह शराब के नशे में देवी मंडप चला गया था. देवी मंडप में उसे देख कर नगड़ी गांव के लोगों को शक हुआ.
गांव के लोगों को पहले से ही शक था कि सावना उरांव डायन-बिसाही करता है. सावना के समधी के देवी मंडप में जाने एवं सावना को लेकर ग्रामीणों का शक और बढ़ गया. गांव में किसी अनहोनी की संभावना को लेकर रविवार की सुबह गांव में बड़ा तालाब मेड़ में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में सावना के समधी को ग्रामीणों ने दोषी ठहराया. बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि गांव में किसी प्रकार की अनहोनी होती है, तो उसकी जवाबदेही सावना के समधी की होगी. इधर, सोमवार को करीब 10 बजे नगड़ी निवासी महादेव उरांव की मौत उसके घर के पास स्थित कुएं में डूबने से हो गयी. इससे गांव वालों का शक बढ़ गया. उन लोगों का कहना था कि महादेव की मौत में सावना का ही हाथ है. गांव के लोगों ने सावना उरांव को पकड़ कर महादेव के घर के पास ले गये और सभी ने मिल कर सावना को लाठी-डंडा एवं पत्थर से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर, रोयां उरांव रविवार को ही अपना घर रामपुर लौट गया था.
ग्रामीणों ने मेरे ससुर को मार डाला : मुनी उरांव
सावना की बहू मुनी उरांव ने बताया कि गांव के लोगोंने मिल कर मेरे ससुर को मार डाला. हम परिवार के सभी सदस्यों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों ने हम सभी के साथ भी मारपीट की. इधर, दूसरे पक्ष के गांव की महिलाओं ने बताया कि हम सभी पूछताछ कर रहे थे कि सावना हम सभी को मारने लगा. तब सभी लोगों ने मिल कर उसकी पिटाई कर दी.
गांव में कैंप कर रही है पुलिस
सावना उरांव के पांच बच्चे हैं. इनमें कुलदीप उरांव, संध्या उरांव, सुभाष उरांव, संतोषी कुमारी व सचिन उरांव शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी आशीष कुमार महली, इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद, थाना प्रभारी जयप्रकाश, एएसआइ सुरेश सिंह, सिकंदर हेंब्रम पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस गांव में ही कैंप किये हुए थी. हत्या की विभिन्न पहलुओं की पड़ताल कर रही है. एक ही गांव के दो लोगों की मौत से पूरा गांव सदमे में है. करमा का त्योहार के मौके पर गांव में सन्नाटा पसरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement