मतदाता दिवस पर प्रतियोगिता
लोहरदगा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाहरणालय परिसर में डीसी सुधांशु भूषण बरवार की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. मौके पर क्विज का भी आयोजन हुआ, इसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.
24 जनवरी को मंजूरमती उच्च विद्यालय में हुए पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी उपायुक्त ने पुरस्कृत किया. मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं अन्य कार्यो में बेहतर काम करनेवाले कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर डीडीसी जगजीत सिंह, एसडीओ अखौरी शशांक सिन्हा, अपर समाहर्ता बदरी नाथ चौबे, जिला परिवहन पदाधिकारी, बीडीओ राहुल वर्मा, सीओ महेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एनएम वर्मा, बालकिशोर शाहदेव, सुनील सिन्हा, सुरेश ठाकुर, धनंजय उरांव, अनिल कुमार, किशोर कुमार वर्मा, मदन मोहन पांडेय, सीपी भगत, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप तांती, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका, विद्यार्थी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अनुमंडल पदाधिकारी अखौरी शशांक सिन्हा ने किया. क्विज का संचालन किशोर कुमार वर्मा ने किया.
मतदाता दिवस के मौके पर जिले के सभी लोक शिक्षा केंद्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी तरह प्रखंड मुख्यालय में एवं मतदान केंद्रों में भी मतदाता दिवस मनाया गया.