नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनी
लोहरदगा : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती लोहरदगा में समारोह पूर्वक मनायी गयी. सुभाष चौक में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर सबसे पहले डीसी सुधांशु भूषण बरवार, अनुमंडल पदाधिकारी अखौरी शशांक सिन्हा ने माल्यार्पण किया.
इसके बाद 12.05 में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और नेताजी को सलामी दी गयी. बम-पटाखे छोड़े गये. मिठाइयां बांटी गयी. लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया.
डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल, हरिजन मध्य विद्यालय सहित अन्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गान गाया और परेड करते हुए नेताजी को सलामी दी. इस मौके पर सांसद सुदर्शन भगत, नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का, डीटीओ, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद, एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, विजय गोपाल दत्ता, मलय दत्ता, बिरू दत्ता, काजल दत्ता, किशोर कुमार वर्मा, बीके बालान्जिनप्पा, नयन रंजन दत्ता, वीरेंद्र मित्तल, अवधेश मित्तल, अजय सिन्हा, रिंकु वर्मा, गुंजन वर्मा, मोनू सर्राफ, नवीन कुमार टिंकू, रामचंद्र गोप, ओम गुप्ता, राजकुमार वर्मा, सफदर आलम, नेसार अहमद, शकील अहमद, समसुल हक, साजिद अहमद चंगू, निशिथ जायसवाल, अरुण वर्मा, रितेश सिंह सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग एवं विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन के लोगों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. दिन भर देश भक्ति गीतों के बजने से पूरा माहौल उत्साह से भरा था.