10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य जांच शिविर में 82 लोगों का इलाज किया गया

विकास भारती बिशनपुर द्वारा संचालित कल्याण अस्पताल हेसल बसारडीह के द्वारा सदर प्रखंड के जोरी गांव में स्थित एसएन मिश्रा स्मृति संस्थान द्वारा संचालित शिशु ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल जोरी में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

फोटो शिविर में पहुंचे लोग लोहरदगा. विकास भारती बिशनपुर द्वारा संचालित कल्याण अस्पताल हेसल बसारडीह के द्वारा सदर प्रखंड के जोरी गांव में स्थित एसएन मिश्रा स्मृति संस्थान द्वारा संचालित शिशु ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल जोरी में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस स्वास्थ्य जांच शिविर में कल्याण अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर एसके मिश्रा ने जांच किया. इसके बाद नि:शुल्क आवश्यकता अनुसार दवाओं का वितरण किया गया. मौके पर कल्याण अस्पताल के प्रबंधक प्रणव कुमार पाठक ने बताया कि कल्याण अस्पताल में आगामी 29 मार्च को नेत्र रोग से संबंधित जांच की जायेगी. 30 मार्च को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस जांच शिविर में रांची के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर एस के गुप्ता एवं नेत्र सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार के द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा और लेंस प्रत्यारोपित किया जायेगा. यह नेत्र जांच एवं निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर जिला अंधापन रोग नियंत्रण लोहरदगा एवं जीवन ज्योति ट्रस्ट रांची के द्वारा कल्याण अस्पताल में किया जायेगा. साथ ही 30 मार्च 2025 को कल्याण अस्पताल हेसल बसारडीह में निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. जिसके लिए आवेदकों को राशन कार्ड ,आधार कार्ड ,आधार कार्ड से लिंक मोबाइल एवं दो प्रति फोटो लाना अनिवार्य है. इस जांच शिविर में कुल 82 मरीजों का बीपी शुगर सामान्य रोग का जांच कर दवा दिया गया .शिविर को सफल बनाने में शिशु ज्ञान दीप के प्राचार्य संजय कुमार मिश्रा एवं एसएन मिश्रा स्मृति संस्थान के निदेशक सतीश कुमार मिश्रा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं और कल्याण अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर एसके मिश्रा प्रबंधक प्रणव कुमार पाठक, एएनएम यशिका तिग्गा, माधुरी देवी, फारूक अंसारी, एतवा उरांव सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel