28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी बचाने का लें संकल्प : ओम

गंगा दशहरा. चूल्हापानी गांव में गंगा आरती और भंडारा का आयोजन कुड़ू के चूल्हापानी गांव में गंगा दशहरा पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया़ भजन-कीर्तन, गंगा आरती व भंडारा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए़ कार्यक्रम में आये अतिथियों ने लोगों को पानी का महत्व बताते हुए इसे बचाने की अपील की़ कुड़ू […]

गंगा दशहरा. चूल्हापानी गांव में गंगा आरती और भंडारा का आयोजन
कुड़ू के चूल्हापानी गांव में गंगा दशहरा पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया़ भजन-कीर्तन, गंगा आरती व भंडारा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए़ कार्यक्रम में आये अतिथियों ने लोगों को पानी का महत्व बताते हुए इसे बचाने की अपील की़
कुड़ू : गंगा दशहरा के मौके पर प्रखंड के चूल्हापानी गांव में भजन-कीर्तन, गंगा आरती व भंडारा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि झारखंड में दामोदर नद, गंगा नदी के नाम से जानी जाती है. दामोदर नदी जिन-जिन क्षेत्रों से गुजरती है, वह क्षेत्र संपन्नता में आगे बढ़ रही है. कुड़ू प्रखंड के लिए सौभाग्य की बात है कि इस पवित्र नदी का उदगम चूल्हापानी गांव में हुअा है. कहा: गांव के विकास व इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए केंद्रीय मंत्री सुदर्शन फगत, चतरा सांसद सुनील सिंह, मंत्री सरयू राय प्रयासरत हैं. पर्यटन मंत्रालय जायजा ले चुका है. जल्द परिणाम सामने आयेगा.
गंगा आरती से शुभारंभ
चूल्हापानी में कार्यक्रम का शुभारंभ उदगम स्थल में पुरोहित भूपाल पाठक के पूजन के बाद हुआ. उदगम स्थल में गंगा आरती की गयी़ इसके बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने प्रकृति के साथ खिलवाड़ नहीं करने और जल स्रोतों को बचाने की अपील की़ गंगा दशहरा कार्यक्रम का आयोजन पूर्व में दामोदर बचाअो अभियान से जुड़े संगठन करते थे. पहली बार युगांतर भारती, जल जागरूकता, पर्यटन मंत्रालय झारखंड सरकार एवं दामोदर बचाअो अभियान ने एक साथ मिल कर इसका आयोजन किया़
कार्यक्रम में शामिल लोग
लातेहार वन प्रमंडल पदाधिकारी विजय शंकर दुबे,भाजपा जिलाध्यक्ष राजमोहन राम, बालकृष्णा सिंह, राजेश प्रसाद, सुदामा प्रसाद, संजय चौधरी, संदीप कुमार, परमेश्वर महतो, वीरेंद्र प्रसाद, भूषण प्रसाद, प्रखंड प्रमुख परिबा मुंडा, सरस्वती देवी, दुबराज वर्मा, यदुनंदन तिवारी, राजेंद्र लोहरा, सुभाष यादव, दिलीप पाठक, लाल नवल, राजू सिंह, सुरेंद्र वैद्य, संजीव आजाद, जयनारायण प्रजापति, रामस्वारथ साहू, मोतीचंद यादव, लाल अनिल अग्रवाल, अरुण सिंह, विनोद गंझू, सुरेंद्र रजक, विनोद सिंह सहित अन्य़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें