लोहरदगा : जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में साबीर खान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से चलाये जा रहे कार्यक्रमों की चर्चा की गयी.
साथ ही 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में 11 बजे से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि हर प्रखंड, नगर से वैसे बुजूर्ग कांग्रेसी जिनका पार्टी के लिए विशेष योगदान रहा, जिसने कांग्रेस की सेवा पूरी निष्ठा से की है, उन्हें सम्मानित किया जायेगा.
स्थापना दिवस के अवसर पर नगर व प्रखंड को झंडा, पताका लगा कर सजाने के लिए नगर कांग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेस की जिम्मेदारी सौंपी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजक मंडली का गठन किया गया.
जिसमें शकील अहमद, सुखैर भगत, मोहन दुबे, नेसार अहमद, जगदीप भगत शामिल हैं. मौके पर साजिद अहमद, रसीद खान, लाल मोहन केशरी, वकील खान, कमल केशरी, निशिथ जायसवाल, हाजी सिकंदर अंसारी, दिनेश गुप्ता, मुस्ताक आलम आदि मौजूद थे.