Advertisement
मनरेगा का काम ठप
आंदोलन. मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं मनरेगाकर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मनरेगा कर्मी हड़ताल पर चले गये हैं. हड़ताल के कारण मनरेगा के तहत संचालित होनेवाले सभी कार्य ठप हैं. इन कार्यों के समय पर पूरा होने की संभावना कम नजर आ रही है़ कुड़ू (लोहरदगा) : मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से मनरेगा […]
आंदोलन. मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं मनरेगाकर्मी
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मनरेगा कर्मी हड़ताल पर चले गये हैं. हड़ताल के कारण मनरेगा के तहत संचालित होनेवाले सभी कार्य ठप हैं. इन कार्यों के समय पर पूरा होने की संभावना कम नजर आ रही है़
कुड़ू (लोहरदगा) : मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से मनरेगा से संचालित सभी विकास कार्य क्षेत्र में ठप पड़ गये हैं. सिंचाई कूप खुदाई समय पर पूर्ण होने की संभावना कम नजर आ रही है. मनरेगा के तहत प्रखंड में अनुबंध पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रघुनाथ मुंडा, लेखा सहायक विकास कुमार, रोजगार सेवक, सुदर्शन भगत, भंगा भगत, नंदा भगत नूतन टोप्पो, सुरेश उरांव, लक्ष्मी कुमारी, सुमित्रा कुमारी व रजनी मिंज कार्यरत हैं. सभी अनुबंधकर्मी अपनी मांगों को लेकर सामूहिक हड़ताल पर चले गये हैं.
प्रखंड में मनरेगा से लगभग 140 सिंचाई कूप, चालू वित्तीय वर्ष में संचालित 195 विकास कार्यों के अलावा पिछले सत्र की अधर में लटकी योजना पर काम चल रहा था. कुड़ू बीडीअो महेंद्र छोटन उरांव ने बताया कि कर्मियों की हड़ताल से काम प्रभावित हुआ है. विकल्प निकाल कर काम चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement