Advertisement
राज्यपाल आज लोहरदगा में, तैयारी पूरी
लोहरदगा : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू 11 मार्च को एक दिवसीय दौरे पर लोहरदगा आयेंगी. राज्यपाल प्रात: 10.15 बजे लोहरदगा पहुंचेगी. यहां परिषदन में कुछ क्षण रूकने के बाद 10.30 बजे चीरी स्थित स्कील डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर जायेंगी. वहां से 11 बजे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुजरा जायेंगी. वहां से 11.30 बजे सदर अस्पताल लोहरदगा […]
लोहरदगा : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू 11 मार्च को एक दिवसीय दौरे पर लोहरदगा आयेंगी. राज्यपाल प्रात: 10.15 बजे लोहरदगा पहुंचेगी. यहां परिषदन में कुछ क्षण रूकने के बाद 10.30 बजे चीरी स्थित स्कील डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर जायेंगी.
वहां से 11 बजे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुजरा जायेंगी. वहां से 11.30 बजे सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचेगी़ सदर अस्पताल से 12.45 बजे शहरी क्षेत्र स्थित बालिका छात्रावास जायेंगी. राज्यपाल एक बजे लोहरदगा से रांची के लिए प्रस्थान करेंगी. राज्यपाल का दौरा सड़क मार्ग से होगा. इधर, राज्यपाल के आगमन को लेकर डीसी मंजूनाथ् भजंत्री की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक की गयी. बैठक में राज्यपाल के आगमन को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा की गयी. विधि व्यवस्था पर भी अधिकारियों ने विचार विमर्श किया गया.
उपायुक्त ने तमाम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर लोहरदगा जिले में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बैठक में अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीपीओ राम सरेक राय, कार्यपालक दंडाधिकारी छंदा भट्टाचार्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे. इधर, राज्यपाल के आगमन एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुजरा के दौरे की सूचना मिलने के बाद वहां की छात्राओं में उत्साह देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement