Advertisement
दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
छापामारी अभियान में िमली पुलिस को बड़ी सफलता एसपी के कार्यालय कक्ष में आहूत प्रेस कांफ्रेंस में एसपी कार्तिक एस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के शाही घाटी में दो उग्रवादी संतोष साहू एवं मुसलिम खान का दस्ता पहुंचा है. गुप्ता सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए छापामारी दल […]
छापामारी अभियान में िमली पुलिस को बड़ी सफलता
एसपी के कार्यालय कक्ष में आहूत प्रेस कांफ्रेंस में एसपी कार्तिक एस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के शाही घाटी में दो उग्रवादी संतोष साहू एवं मुसलिम खान का दस्ता पहुंचा है. गुप्ता सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए छापामारी दल का गठन कर उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया
लोहरदगा : एसपी कार्तिक एस द्वारा गठित टीम में शामिल सेरेंगदाग थाना प्रभारी भूषण कुमार एवं बगडू थाना प्रभारी नवीन पांडेय ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. एसपी के कार्यालय कक्ष में आहूत प्रेस कांफ्रेंस में एसपी कार्तिक एस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के शाही घाटी में दो उग्रवादी संतोष साहू एवं मुसलिम खान का दस्ता पहुंचा है. गुप्ता सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए छापामारी दल का गठन कर उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया.
छापामारी दल के शाही घाटी पहुंचते ही उग्रवादियों ने वहां से घाटी एवं जंगल का लाभ उठा कर भागने लगे. पुलिस उग्रवादियों का पीछा करते हुए आगे बढ़ी, तो दस्ता का सक्रिय सदस्य संजु उरांव (पिता परमेश्वर उरांव चुरवे निवासी) भी संतोष साहू एवं मुसलिम खान के साथ भाग रहा था. दो उग्रवादी तो भाग गये, लेकिन संजू उरांव पुलिस की पकड़ में आ गया.
इसके बाद संजू उरांव की निशानदेही पर संदीप साहू उर्फ सोनू (पिता रघुनंदन साहू सेन्हा निवासी) को गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ करने पर उग्रवादियों ने विभिन्न कांडों में संलिप्त होने की बात स्वीकारी. संजू उरांव ने पुलिस को बताया कि विभिन्न कांडों में अन्य उग्रवादी भी शामिल थे.
गिरफ्तार उग्रवादियों पर सेरेंगदाग थाना कांड संख्या 1 -2015 शाही घाट में टैंकर एवं मोटरसाइकिल जलाने से संबंधित, बगडू थाना कांड संख्या 1-2016 अपहरण से संबंधित सेरेंगदाग थाना कांड संख्या 1-2016 चौपाल एवं जुड़नी जंगल में पुलिस के मुठभेड़ से संबंधित, सेरेंगदाग थाना कांड संख्या 2-2015 पुलिस को क्षति पहुंचाने के उदेश्य से सीरीज बम से संबंधित, सेन्हा थाना कांड संख्या 81-2015 हत्या से संबंधित है.
एसपी कार्तिक एस ने बताया कि उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में यह बड़ी सफलता है. उन्होंने कहा कि अन्य उग्रवादी भी पुलिस की गिरफ्त में जल्द होंगे. मौके पर डीएसपी आशिष कुमार महली, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, सेरेंगदाग थाना प्रभारी भूषण कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement