लोहरदगा : गुरुकुल भारती में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा एलकेजी में 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान सुमन उरांव, द्वितीय राहुल उरांव, तृतीय स्थान अस्मिता कुमारने, कक्षा यूकेजी से प्रथम स्थान सतीश उरांव, द्वितीय हिमांशु उरांव, तृतीय स्थान खुशी कुमारी को मिला.
फ्रॉग रेस में कक्षा एलकेजी से प्रथम आदित्य उरांव, द्वितीय सुमन उरांव, तृतीय निशांत कच्छप, कक्षा यूकेजी से प्रथम आयुष यादव, द्वितीय आयुष साहू, तृतीय स्थान कृति कुमारी को प्राप्त हुआ. कक्षा प्रथम से प्रथम स्थान आशीष उरांव, द्वितीय आर्यण किंडो एवं तीसरा स्थान करीना उरांव को मिला.
मैथ्स रेस में कक्षा यूकेजी के उज्ज्वल भगत प्रथम, प्रियांशु प्रिय द्वितीय, लक्की साहू तृतीय, 200 मीटर रेस में कक्षा प्रथम श्रेया आंचल प्रथम, अंकित कुमार द्वितीय, प्रेम साहू तृतीय स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर रेस में कक्षा द्वितीय के सुनील उरांव प्रथम, आदित्य उरांव द्वितीय, आस्था टोप्पो तृतीय स्थान प्राप्त किया.
जूनियर ग्रुप के रिले रेस में बादल के ग्रुप ने प्रथम, राजरानी के ग्रुप ने द्वितीय और राज आर्यण के ग्रुप ने तृतीय स्थान ग्रहण किया. थ्रोइंग बॉल रेस में कक्षा प्रथम के शिवा ने प्रथम, आकांक्षा ने द्वितीय और सच्ची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
सीनियर वर्ग के स्पून मार्बल रेस में प्रथम निखिल गुप्ता ने प्रथम, वैभव कुमार ने द्वितीय एवं सूरज भगत को तृतीय स्थान ग्रहण किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.