Advertisement
पूर्वज की कर्मभूमि को किया नमन
लुथरन मिशन मैदान में स्थित परिजनों के रहनेवाले बंगला को देख लोहरदगा : अपने पूर्वजों की कर्मभूमि को देख कर परिजन भाव -विभोर हो गये. लोहरदगा नगर पालिका के पहले चेयनमैन एफ हॉन के परिजन लोहरदगा पहुंचे, तो सबसे पहले यहां की धरती को नमन किया. नगरपालिका के पहले चेयरमैन एफ हॉन की परपोती मेरी […]
लुथरन मिशन मैदान में स्थित परिजनों के रहनेवाले बंगला को देख
लोहरदगा : अपने पूर्वजों की कर्मभूमि को देख कर परिजन भाव -विभोर हो गये. लोहरदगा नगर पालिका के पहले चेयनमैन एफ हॉन के परिजन लोहरदगा पहुंचे, तो सबसे पहले यहां की धरती को नमन किया.
नगरपालिका के पहले चेयरमैन एफ हॉन की परपोती मेरी गिराल्ड, 91 वर्षीय परपोता डॉ टेड फियेराबेंड, बहू के हेनरी एवं कजन वलफॉम पिट्ज नारनोट जर्मनी से लोहरदगा पहुंचे. यहां आकर इन लोगों ने लुथरन मिशन मैदान में स्थित उस बंगला को देखा. यहां इनके परिजन रहा करते थे. बंगला को देखकर लोग काफी खुश हुए . हालांकि अब यह बंगला एक विद्यालय में परिणत हो चुका है.
कुछ समय यहां गुजारने के बाद सभी लोग नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का के आवास गये. वहां उनकी मां मनोरंजनी एक्का से पुराने दिनों की बातें सुनी. कई किस्से ऐसे थे, जिनकी जानकारी इन लोगों को नहीं थी. वहां से लोग नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का के साथ लोहरदगा नगरपालिका के उस भवन में पहुंचे, जहां उनके पूवर्ज एफ हॉन बैठा करते थे. हालांकि वर्तमान में यहां से नगर पर्षद कार्यालय स्थानांतरित हो चुका है. भवन अभी भी उसी तरह है.
यहां रैनबसेरा बना दिया गया है. यहां काफी समय तक रहने के बाद उनके परिजन वहां की सभी बात की जानकारी ली. प्रथम अध्यक्ष एफ हॉन ने ही इस भवन का निर्माण कार्य शुरू कराया था. एफ हॉन एक जुलाई 1888 से 26 जनवरी 1899 तक और 24 सितंबर 1898 से तीन नवंबर 1900 तक लोहरदगा नगरपालिका के चेयनमैन रहे थे. नगरपालिका के अध्यक्ष की सूची में आज भी सबसे पहला नाम एफ हॉन का ही है.
इस बोर्ड को नगर पर्षद ने सम्मान के साथ रखा है. इस भवन को देख कर उनके परिजन काफी प्रभावित हुए. परिजनों ने बताया कि उनके लिए यह एक सुखद अनुभव है. विशेष बात यह है कि हमारे पूर्वज की सभी निशानियों को यहां के लोगों ने काफी संजो कर रखा है. उनके परिजन एफ हॉन के जीवन की हर पहलू को जानना चाह रहे थे.
कई तरह की बातें नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का से उन लोगों ने पूछी. नगरपालिका में स्थापित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण एफ हॉन के परिजनों ने किया. बाद में नगरपालिका के नये भवन में एफ हॉन के परिवार गये. यहां नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर एवं उपाध्यक्ष सुबोध राय ने उनका स्वागत किया. कई वार्ड पार्षदों एवं नगर पालिका के कर्मी मौके पर उनके साथ थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement