लोहरदगा : ट्रैक्टर-ऑटो की टक्कर में ऑटो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक लोहरदगा प्रखंड के मुंदो ग्राम निवासी बीआइडी बसारटोली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे.
मैना बागीचा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर जेएच19ए-2509 ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर से ऑटो बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों को लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में घरभरन महतो, एतवरिया उरांव, मुंदरी उरांव, धुरपा उरांव, अनिल उरांव शामिल है. सभी घायल मुंदो गांव निवासी शामिल हैं.