लोहरदगा : जिले के कांग्रेसी नेता आलोक कुमार साहू भंडरा प्रखंड के खारूमाटू, कुम्हरिया एवं ख्वास अंबवा का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि केंद्र सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण विकास वाटर प्रोग्राम के तहत 13 करोड़ की लागत से नंदनी अकाशी जलापूर्ति योजना स्वीकृत कुछ माह पूर्व हो गया है.
जिसका शिलान्यास विगत दिनों जिला प्रभारी सह शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने की थी. इस योजना के अंतर्गत आकाशी, खारूमाटू, कुम्हरिया, ख्वास अंबवा, भीठा, कचमची, कचमची, मकुंदा, नगड़ी, चरिया आदि गांवों में पाइप के माध्यम से शुद्ध जलापूर्ति की जायेगी.
खारूमाटू में ट्रीटमैट प्लांट लगेगा तथा कुम्हरिया एवं ख्वास अंबवा में जल मीनार बनेगा. इस योजना से इस क्षेत्र के हजारों परिवार लाभान्वित होंगे. श्री साहू ग्रामीणों के साथ खारूमाटू में बनने वाले ट्रीटमैट प्लांट स्थल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने संवेदक से वार्ता कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने को कहा. मौके पर विजय चौहान, मनोज उरांव, सोहन उरांव, दिनेश उरांव, रूस्तम अंसारी, छेदी अंसारी, रिजवान अंसारी, नारायण उरांव, मोहन भगत, दिनेश साहू आदि मौजूद थे.