लोहरदगा : जिला शिक्षा पदाधिकारी मजीद अहमद ने मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला कॉलेज का निरीक्षण किया. सरकार के आदेश पर सूबे के सभी अनुदान प्राप्त इंटर कॉलेजों का इंस्पेक्शन कराया जा रहा है.
इस कड़ी में महिला कॉलेज का यह पहला इंस्पेक्शन था. विभागीय रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज की ग्रेडिंग होगी. ग्रेड ए मिलने पर सरकारी लिए इंस्पेक्शन कराये जाने से कॉलेज परिवार में हर्ष है. वर्ष 1981 से संचालित इस कॉलेज को इंटर की अस्थायी प्रस्वीकृति 1989 और 2007 में स्थायी प्रस्वीकृति मिली.
वर्ष 1981 से 2006 तक स्नातक की भी पढ़ाई हुई. शुरू ही मामूली वेतन पर सेवा दे रहे शिक्षकों को अब स्थिति सुधरने की उम्मीद नजर आ रही है. इंस्पेक्शन के दौरान प्रिंसिपल प्रो शमीमा खातून, प्रो शिखा सिंह, गीता प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, मंजू खत्री, प्रभा अग्रवाल, स्नेह कुमार, शशि गुप्ता, मधुबाला अग्रवाल, उदय लक्ष्मी प्रजापति, ब्रजकिशोर बड़ाइक, शशि कुमारी, गीता कुमारी, चंद्रशेखर चांद, शकुंतला कुमारी, अवध किशोर मिश्र आदि मौजूद थे.