Advertisement
प्रभु यीशु की जन्म की खुशी में झूम उठे लोग
लोहरदगा : जिले में क्रिसमस की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. विभिन्न गिरजाघरों में देर रात्रि प्रभु यीशु मसीह के जन्म को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. रात भर ख्रीस्त समुदाय के लोग खुशियां मनाते रहे. नृत्य, संगीत सिलसिला रात भर चलता रहा. गिरजाघरों में प्रार्थना होती रही और जैसे ही देर रात […]
लोहरदगा : जिले में क्रिसमस की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. विभिन्न गिरजाघरों में देर रात्रि प्रभु यीशु मसीह के जन्म को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. रात भर ख्रीस्त समुदाय के लोग खुशियां मनाते रहे. नृत्य, संगीत सिलसिला रात भर चलता रहा. गिरजाघरों में प्रार्थना होती रही और जैसे ही देर रात प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ तो लोग झूम उठे.
रात भर गिरजाघरों में लोगों की भीड़ लगी रही. आतिशबाजी भी किये गये. अहले सुबह भी लोग गिरजाघरों में पहुंच कर प्रार्थना किये. पूरा माहौल क्रिसमस के रंग में रंग गया है.
हर ओर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. बाजारों में भी रौनक दिखायी देने लगी है. क्रिसमस के मौके पर दूसरे राज्यों में काम करनेवाले भी अपने घर पहुंच गये हैं. लोग एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दे रहे हैं. ईसाई धर्मावलंबियों ने सीएनआई चर्च, लुथरन चर्च, जीएल चर्च, कैथोलिक चर्च पतराटोली को आकर्षक ढंग से सजाया है. साथ ही क्रिसमस को लेकर ग्रामीणों इलाकों के चर्चो को भी बेहतर तरीके से सजाया गया है. लोग प्रभु यीशु के जन्म के मौके पर विशेष आयोजन कर रहे हैं. अपने घरों को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया है. प्रभु यीशु के जन्म के मौके पर ईसाई धर्मावलंबियों ने प्रार्थना की.
प्रभु यीशु के मौके पर ईसाई धर्मावलंबी गिरजाघरों में पहुंच कर अपने जीवन के उद्धार के लिए प्रभु यीशु से क्षमा मांगा. प्रभु यीशु इस दिन क्षमा मांगनेवाले को हर गलती से मुक्त करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement