– नगर पर्षद बोर्ड की बैठक
– नकारात्मक सोच से ऊपर उठ कर विकास के लिए काम करें
– आंबेडकर आवास के लाभुकों को तीन दिन के अंदर राशि मिलेगी
– बढ़ाये जाने वाले होल्डिंग टैक्स पर पुनर्विचार करने का निर्णय
लोहरदगा : नगर पर्षद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष पावन एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. नगर पर्षद की दुकानों के किराये में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया. अम्बेदकर आवास के लाभुकों को तीन दिन के अंदर राशि का भुगतान किया जायेगा. शहर में बढ़ाये जाने वाले होल्डींग टैक्स पर पुनर्विचार करने का निर्णय लिया गया.
सोमवार बाजार में मार्केट काम्पलेक्स के निर्माण हेतु प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गयी. शहरी क्षेत्र के गरीबों के लिए प्रति वार्ड 25-25 कंबल वितरण का निर्णय लिया गया. नगर विकास विभाग को 100 रिक्शा भेजने का प्रस्ताव दिया गया. पेयजल व्यवस्था को दुरुस्थ करने का निर्णय लिया गया. नगर पर्षद में कार्यरत मानदेय कर्मियों की मानदेय में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया. बैठक में तीन लोगों को मानदेय में रखने भी निर्णय लिया गया.
बैठक में वार्ड पार्षदों ने कहा कि अगली बार से बैठक का एजेंडा उन लोगों की जानकारी में तैयार की जाये. बैठक में नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने कहा कि नगर के विकास के लिए सबों को मिलजुल कर काम करना होगा. नकारात्मक सोच से ऊपर उठने की जरूरत है.
बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षद सज्जाद खान ने कहा कि होल्डींग टैक्स बढ़ाने के मुद्दे पर पुनर्विचार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नगर पर्षद की दुकानों के भाड़ा बढ़ोतरी 25 प्रतिशत करने, वार्ड संख्या 9 में नाली का निर्माण कराने, यथाशीघ्र कंबल का वितरण करने की बात कही. बैठक में नगर पर्षद उपाध्यक्ष सुबोध राय, कार्यपालक पदाधिकरी मेघना रूबी कच्छप, वार्ड पार्षद दिनेश पांडे, राजीव रंजन, अनिता दत्ता, अरुण वर्मा, प्रमोद राय, कमला देवी, नंदलाल उरांव सहित अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे.