भंडरा/लोहरदगा : गुमला जिले के सिसई प्रखंड स्थित अरको गांव में चेचक के प्रकोप से एक हफ्ते में तीन बच्चों की मौत हो गयी. लगभग 100 बच्चे बीमार हैं. पवरिया टोला से शुरू होकर बीमारी महतो टोला व महली टोला में भी फैल चुकी है.
इस बीमारी से सबास पवरिया का बेटा मजीद पवरिया (तीन साल), करिया पवरिया का बेटा सुल्तान पवरिया (ढाई साल) व मुस्तफा पवरिया की बेटी जलीना पवरिया (18 माह) की जान गयी. गांव के कुछ लोग अपने बच्चों का इलाज निजी चिकित्सकों से करवा रहे हैं. कुछ लोग झाड़-फूंक करवा रहे हैं.स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में चेचक से बचाव या इलाज नहीं हाेने से ग्रामीण भयभीत हैं. गांव के आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति बदतर है.