11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा उपचुनाव : 66.29 फीसदी हुआ मतदान

लोहरदगा : लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में आज उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा और 66.29 फीसदी मतदान हुआ. उपायुक्त सह निर्वाचन अधिकारी मंजूनाथ भजंती ने कहा, ‘‘लोहरदगा विधानसभा सीट के लिए आज हुए उपचुनाव में 66.29 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.” लोहरदगा के आजसू पार्टी विधायक कमल किशोर भगत को एक डॉक्टर पर हमले के सिलसिले में अदालत […]

लोहरदगा : लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में आज उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा और 66.29 फीसदी मतदान हुआ. उपायुक्त सह निर्वाचन अधिकारी मंजूनाथ भजंती ने कहा, ‘‘लोहरदगा विधानसभा सीट के लिए आज हुए उपचुनाव में 66.29 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.”

लोहरदगा के आजसू पार्टी विधायक कमल किशोर भगत को एक डॉक्टर पर हमले के सिलसिले में अदालत से कैद की सजा सुनाये जाने के बाद उन्हें विधानसभा सदस्यता के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया था और तब लोहरदगा विधानसभा सीट खाली हुई थी.

इस उपचुनाव में भगत की पत्नी नीरु शांति भगत आजसू पार्टी की उम्मीदवार हैं जिनका मुकाबला झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत, पूर्व विधायक और झारखंड के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की से है. तिर्की झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.

सुबह से ही लोगों में वोट को लेकर उत्साह का माहौल था. चुनाव में कुल नौ उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वोटों की गिनती 17 दिसंबर को होगी. उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री और एसपी कार्तिक एस ने बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. रविवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने डीआइजी अरुण कुमार सिंह लोहरदगा पहुंचे़ थे. उन्होंने एसपी कार्तिक एस से पूरी जानकारी ली़ और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की.

कैमरे से रखी जा रही थी नजर : सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के 61 मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से जोबांग और पेशरार स्थित कलस्टर तक भेजा गया. इस क्षेत्र में 14 बूथ बनाये गये थे. इन इलाकों में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये. उपचुनाव को लेकर 300 पीठासीन पदाधिकारी, 900 मतदान पदाधिकारी, 196 महिला मतदान पदाधिकारी, 81 सेक्टर मजिस्ट्रेट सह पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, 45 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये गये थे. 21 वीडियो कैमरा और आठ स्टील कैमरे की व्यवस्था भी की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें