कुड़ू (लोहरदगा) : खंड के टाटी स्थित ग्रीन पार्क मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. फाइनल मैच में टाटी की टीम विजेता बनी. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि खेल के क्षेत्र में रोजगार की अच्छी संभावना है.
सरकार खेल नीति की घोषणा करे, ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़े एवं खिलाड़ी अपने खेल में ध्यान दे. फाइनल मैच में टाटी की टीम ने एकएफसी को हराया. मौके पर अजीम खान, अर्जुंन टोप्पो, कुदूस, रामदयाल समेत अन्य मौजूद थे.