भंडरा/ लोहरदगा : भंडरा थानान्तर्गत बेदाल गांव की गौरी देवी सुरसा गांव निवासी सकीम अंसारी पिता जमानत अंसारी पर अपनी बेटी को भगाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में भंडरा थाना में सकीम अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गौरी देवी के अनुसार उसकी बेटी सुवंती देवी उसके साथ रहती थी.
उसके तीन बच्चे हैं. सकीम के द्वारा सुवंती को भगा कर ले जाने के बाद तीनों बच्चे गौरी देवी के पास हैं. इस संबंध में सोमवार को बेदाल गांव के ग्रामीणाें की बैठक हुई. ग्रामीणों ने आरोपी सकीम अंसारी के परिवार सहित सुरसा गांव के अन्य लोगों को बैठक में बुलाया गया था, परंतु आरोपी सहित अन्य लोग बैठक में नहीं आये. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी सुरसा गांव के एक युवक द्वारा दूसरी युवती के साथ इस तरह की घटना की जा चुकी है.