लोहरदगा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत के आवास में सदर प्रखंड के नदी नगड़ा गांव के दर्जनों ग्रामीण श्री भगत से मुलाकात कर गांव की समस्या यथा बिजली, पीसीसी पथ निर्माण, चेकडैम निर्माण, वृद्धावस्था पेंशन, चापानल मरम्मत इत्यादि समस्याओं से अवगत कराते हुए इसके निदान की मांग की. श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ग्रामीणों की समस्या के निदान के लिए हमेशा प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती है. कहा कि आप लोगों की समस्या प्राथमिकता के आधार पर दूर की जायेगी.
पूरा जिला सूखा की चपेट में है बावजूद सरकार अभी तक किसानों एवं गरीबों को राहत देने के लिए कोई पहल नहीं किया गया, जो दुर्भाग्य की बात है. भाजपा सरकार को गरीबों से कोई मतलब नहीं है. एक ओर यहां की जनता महंगाई से त्रस्त है दूसरी ओर सूखे की स्थिति से जनता परेशान है. कांग्रेस हमेशा गरीबों के हित में काम करती है.