लोहरदगा़ : नवयुवक संघ बंगलापाट एवं राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगलापाट के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मध्य विद्यालय बंगला पाट ने लापलारा बोंडोबार को पेनाल्टी शूटआउट में 4-0 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया.
तीसरे स्थान पर छेछरा नवाडीह एवं चौथे स्थान पर डुमरपाट की टीम रही. समापन समारोह के मुख्य अतिथि पाखर पंचायत के मुखिया शनिचरवा नगेसिया सहित मंगलेश्वर नगेसिया, सुकरा उरांव, ललिंदर नगेसिया, रामचंद्र नगेसिया, राजकुमार नगेसिया, रमन नगेसिया, बुधमन नगेसिया, राजमन नगेसिया, रामनाथ नगेसिया आदि उपस्थित थे.