लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र के बक्सी गुडगांवा नदी में एक युवक एवं एक युवती का शव नदी के बालू में दबा पाया गया. जानकारी के अनुसार नदी के बालू में दबी लाश को देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना सदर थाना को दी. सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी एवं पुलिस कर्मी घटना स्थल पर जाकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना स्थल पर मौजूद कोई भी व्यक्ति दोनों शवों को नहीं पहचान सका. घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि अन्यत्र दोनों की हत्या कर शव छिपाने के उद्देश्य से बालू में दबा दिया गया होगा. शव दो–तीन दिन पूर्व की लग रही है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि पुलिस शीघ्र ही मामले के तह तक पहुंच जायेगी.