29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::8::: राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा ने पांच जोड़ों का विवाह कराया

एलडीजीए -2 मौके पर मौजूद लोग. लोहरदगा. राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा द्वारा झखरा कुम्बा में सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बिरसा उरांव ने की. सभा में समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे. सभा में सामूहिक विवाह भी कराया गया. जिसमें जुरिया निवासी पिंजा उरांव के पुत्र जेके उरांव तथा गम्हारिया निवासी विसरू उरांव […]

एलडीजीए -2 मौके पर मौजूद लोग. लोहरदगा. राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा द्वारा झखरा कुम्बा में सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बिरसा उरांव ने की. सभा में समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे. सभा में सामूहिक विवाह भी कराया गया. जिसमें जुरिया निवासी पिंजा उरांव के पुत्र जेके उरांव तथा गम्हारिया निवासी विसरू उरांव की पुत्री बालमाइन उरांव, गुमला निवासी रन्थु उरांव के पुत्र संजित उरांव तथा लोहरदगा निवासी सवनु उरांव के पुत्री किरण उरांव, नामकुम रांची निवासी जोहन उरांव के पुत्र मंगरा उरांव, कोरांबे निवासी भादवा उरांव की पुत्री संतोषी उरांव, ऐने निवासी झरी उरांव के पुत्र बलवीर उरांव खुरहा रांची निवासी एतवा उरांव की पुत्री सुशांती उरांव, मकुन्दा निवासी घुड़ा उरांव के पुत्र लोदे उरांव मकुन्दा निवासी मंगरा उरांव की पुत्री भिनसरिया उरांव की शादी करायी गयी. सभा में पांच जोड़ों का विवाह कराया गया. जिनकी शादी गरीबी के कारण नहीं हो पा रहा था. जिसे राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के प्रयास से शादी करायी गयी. मौके पर सोमे उरांव, गौतम उरांव, प्रकाश उरांव, एतवा उरांव, सोमदेव उरांव, बिरसा उरांव, शिवशंकर टाना भगत, बालमुनी कुमारी, विष्णु उरांव, आकाश भगत, फुलदेव भगत, राजमनी उरांव, उर्मिला उरांव, लाली उरांव, बसंती उरांव, मीना भगत, मंजू उरांव, दशमुनी उरांव,सीमा उरांव, नीलम उरांव, सुनीता उरांव, सोहन्ती उरांव, विजय उरांव,मुकेश, सोमनाथ उरांव, प्रकाश कुजूर, सुरेंद्र उरांव, पंकज उरांव, संगीता उरांव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें