लोहरदगा : भारतीय जनता पार्टी द्वारा संकल्प 2014 को लेकर पंचायत संयोजक, सहसंयोजक एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन शिला अग्रवाल विद्या मंदिर के सभा कक्ष में जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय, संगठन प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह, सांसद सुदर्शन भगत उपस्थित थे.
सर्वप्रथम पंडित दिन दयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय गीत गा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने कार्यकर्ताओं को ऊर्जा प्रदान करते हुए कहा कि पार्टी संगठन के लिए कार्यकर्ता सर्वोपरी हैं. बूथ स्तर के कार्यकर्ता चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
संगठनात्मक दृष्टिकोण से संगठन कैसे मजबूत हो, 2014 का आम चुनाव की नैया कैसे पार हो, इस पर उन्होंने विशेष रूप से प्रकाश डाला. कहा कि संपूर्ण नव राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना सिर्फ भाजपा ही कर सकती है. लोग भाजपा का दामन इस लिए थामते हैं कि वह देश व समाज का काम आ सके.
केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार बनी है. उनके मंत्रियों ने पाताल से लेकर आसमान तक को लूटा है. घोटाला कि नौ साल के कार्यकाल में जिस ओर नजर दौड़ाएंगे, उस ओर सिर्फ घोटाला ही घोटाला नजर आयेगा. श्री राय ने कहा कि सीमाओं पर सेना की हत्या, बहु–बेटियों के दुष्कर्म, सभी ओर असुरक्षा ही असुरक्षा व्याप्त है.
जनता अब नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में जुट गयी है. झारखंड में कांग्रेस कोई जनाधार नहीं है. संगठन प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि सत्य ही राह पर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी की तप से जल जाओगे. महंगाई, भ्रष्टाचार और घोटाला अपने चरम पर है.
2004 से अब तक डॉलर की कीमत 26 रुपये तक गिरी है. एनडीए के छह साल के कार्यकाल में यह गिरावट मात्र तीन रुपये था. कहा कि स्वीस एकाउंट की जानकारी दुबई के जरीये पाकिस्तान को भी है. यही कारण है कि पाकिस्तान पर हमला करने से भारत के नेता डरते हैं. उन्हें डर है कि पाकिस्तान उनकी पोल खोल देगा.
जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि लोहरदगा जिला का भूगोल बहुत ही छोटा है. मगर भाजपा के कार्यकर्ता का दायरा बहुत ही बड़ा है. कार्यक्रम को सांसद सुदर्शन भगत, कामेश्वर कुशवाहा, दिनेश उरांव, अनंत ओझा, सधनू भगत, मनीर उरांव, रमेश उरांव ने भी संबोधित किया.
मौके पर सीताराम शर्मा, ब्रज बिहारी प्रसाद, राजकिशोर महतो, मदन मोहन पाठक, राजेंद्र प्रसाद खत्री, विजय मिश्र, अशोक खत्री, पंकज गुप्ता, संतोष गुप्ता, विनोद राम, मीना बाखला, राजेश कुमार गुप्ता, राजू रंजन उरांव, अरुण बरई, राजकिशोर साहू, रामकिशोर शुक्ला, सुदामा प्रसाद, अनुप शाहदेव, राजमोहन राम, प्रभा गुप्ता, गंगोत्री गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे.