वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गयाफोटो- एलडीजीए- 7 रैली को रवाना करते वन क्षेत्र पदाधिकारी व अन्य.लोहरदगा. वृक्षारोपण अभियान के तहत शांति आश्रम के प्रांगण, कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय भंडरा एवं मध्य विद्यालय चीरी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर शांति आश्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी डॉ के डीपी साहू ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए पेड़ पौधों का लगाया जना बहुत जरूरी है. इस वर्ष लोहरदगा वन प्रमंडल के लोहरदगा, बनारी, कुडू क्षेत्रों को मिला कर लगभग 6.25 लाख पौधे लगायेंगे. इससे पूर्व उन्होंने 50 स्कूली बच्चों, जलछाजन समिति के सदस्य, वन प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ परिसर में वनरोपन का शुभारंभ किया. मौके पर विद्यार्थी रजक ने कहा कि वह अपने गांव के रास्ते से लोगों को साइकिल पर लकडि़यां लाद कर ले जाते देखता है तो बहुत दुखी होता है. वह अपनी क्षमता पर उन्हंे रोकने की कोशिश करता है. वह चाहता है कि एक दिन वह बड़ा फॉरेस्ट ऑफिसर बने और जंगल की रक्षा करें. कार्यक्रम का संचालन राकेश रमण सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन अनिल प्रजापति ने किया. इससे पूर्व प्रात: लगभग 50 की संख्या में स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण साइकिल पर बक्सीडीपा पौधशाला से पौधे लेकर साइकिल पर निकले. उन्हें वन क्षेत्र पदाधिकारी गौतम पांडेय ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह रैली बक्सीडीपा से मिशन चौक होते हुए बरवाटोली चौक, सुभाषचंद्र बोस चौक होते शांति आश्रम पहुंचा. मौके पर शीला अग्रवाल विद्या मंदिर के बच्चे सहित सेन्हा, जुरिया, कुटमू, एकागुड़ी आदी गांवों से आये ग्रामीणों ने साइकिल रैली में भाग लिया.
BREAKING NEWS
6.25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गयाफोटो- एलडीजीए- 7 रैली को रवाना करते वन क्षेत्र पदाधिकारी व अन्य.लोहरदगा. वृक्षारोपण अभियान के तहत शांति आश्रम के प्रांगण, कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय भंडरा एवं मध्य विद्यालय चीरी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर शांति आश्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी डॉ के डीपी साहू ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement