भंडरा/ लोहरदगा : भंडरा के साप्ताहिक मंगल बाजार में मुखिया रंथू उरांव ने निरीह ग्रामीण छोटेलाल उरांव के साथ दबंगई की हद पार करते हुए बीच बाजार में लाठी से मार कर उसका हाथ तोड़ दिया. पीडि़त छोटेलाल उरांव भंडरा अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाया. इलाज करने वाले डॉ अमित ने बताया कि छोटेलाल उरांव के दाहिने हाथ में गंभीर चोट है.
कटे हुए भाग की सिलाई कर दी गयी एवं एक्सरे के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. छोटेलाल उरांव भ्ंाडरा थाना में जाकर मुखिया द्वारा मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी के समक्ष उसने बताया कि उसक ी कोई गलती नहीं है. उसका मुखिया से कोई लेना-देना नहीं है. वह साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने आया था. मुखिया द्वारा मारे जाने पर वह अचंभित हो गया कि उसे क्यों मारा जा रहा है. मुखिया से जान बचा कर किसी तरह अस्पताल की तरफ भागा. चश्मदीद बताते हैं कि मुखिया नशे मंे धूत था. इधर जब इस संबंध में मुखिया से बात करने का प्रयास किया गया तो उसका मोबाइल 9308348297 बंद था.