7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाणिज्य में शमा नाज जिला टॉपर

लोहरदगा : प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय में वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. वाणिज्य संकाय में कुल 48 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जिनमें 18 प्रथम श्रेणी, 27 द्वितीय श्रेणी, दो असफल एवं एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. इस संकाय में शमा नाज ने 362 अंक, अलका […]

लोहरदगा : प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय में वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. वाणिज्य संकाय में कुल 48 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जिनमें 18 प्रथम श्रेणी, 27 द्वितीय श्रेणी, दो असफल एवं एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा.
इस संकाय में शमा नाज ने 362 अंक, अलका प्रिया ने 345 अंक एवं आकांक्षा प्रतीक ने 341 अंक प्राप्त कर क्रमश: जिले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. जिला में प्रथम 10 में छह विद्यार्थी इसी विद्यालय के हैं. विज्ञान संकाय में उत्तीर्णता प्रतिशत 89 रहा. इस संकाय में कुल 91 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिनमें 17 प्रथम श्रेणी, 61 द्वितीय श्रेणी एवं तीन तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. 10 परीक्षार्थी असफल हुए. विज्ञान संकाय में सौम्या 375 अंक लाकर जिले में तृतीय स्थान पर रही वहीं स्वाति टोप्पो 362 अंक एवं माबिया प्रवीण ने 353 अंक प्राप्त की. जिले में प्रथम 10 में पांच विद्यार्थी इसी विद्यालय के हैं. विद्यार्थियों की इस सफलता पर शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है.
भारती कोचिंग सेंटर के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन
भारती कोचिंग सेंटर के छात्रों ने आइकॉम की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले में टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हुए. रचना कुमारी खत्री 354 अंक, कोमल अग्रवाल 321 अंक, अंकिता राम वर्मा 318 अंक, वर्षा कुमारी 309 अंक, लक्ष्मी कुमारी 308 अंक प्राप्त की है.
इसके अलावे 20 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की है. मौके पर मनीष कुमार साहू ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है. इसी तरह कुडू प्रख्ांड के यूनिक एजुकेशन प्वाइंट के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. यहां की छात्र रोजी शब्बा 66 प्रतिशत अंक लायी. रुबी खातून 63 प्रतिशत अंक लायी. आइकॉम में शहजादी खातून ने 58 प्रतिशत, योगेंद्र साहू ने 56 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. मैट्रिक में प्रीति कुमारी 70 प्रतिशत, रुमी शब्बा 68 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. इनकी सफलता पर सेंटर के लोगों ने बधाई दी है.
90 प्रतिशत विद्यार्थी सफल
राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय चुन्नीलाल विद्यालय में 90 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है. विज्ञान में 68 छात्र शामिल हुए. जिसमें 10 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की. जिसमें निधा अधिकारी ने 345, कुंदन कुमार ने 340 एवं अभिषेक साहू ने 338 अंक प्राप्त किये. वाणिज्य संकाय में राजेंद्र उरांव ने 325, कुश पासवान 323, प्रसात मंडल 319 अंक प्राप्त किये.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel