भंडरा–लोहरदगा : भंडरा प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने बैंक ऑफ इंडिया भंडरा शाखा में लगभग एक घंटे तक तालाबंदी की. इससे बैंक कर्मियों के साथ ग्राहक भी बैंक के अंदर बंद रहे. आंगनबाड़ी सेविका बैंक में 12.15 बजे तालाबंद कर प्रखंड कार्यालय स्थित परियोजना कार्यालय चली गयी.
घटना की सूचना मिलने के बाद एक बजे बीडीओ बंधन लौंग ताला तुड़वा कर काम–काज सामान्य कराया. आंगनबाड़ी सेविकाओं का आरोप है कि बैंक कर्मियों द्वारा उनके पोषाहार की राशि का भुगतान करने में विलंब किया जाता है. इससे उन्हें केंद्र संचालन में समस्या होती है.
शाखा प्रबंधक विवेक आनंद भगत के द्वारा बताया गया कि बैंक में ताला बंद करने से पहले सेविका एवं सहायिका द्वारा कोई बात नहीं की गयी. बाहर से ही ताला बंद कर वे चली गयी. घटना के बाद एलडीएम पीके शर्मा, थाना प्रभारी धनश्याम यादव, नाजीर अविनाश बैंक पहुंचे.
क्या है मामला
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा भंडरा प्रखंड के 46 आंगनबाड़ी केंद्रों के बैंक खाता में जुलाई 2013 का पूरक पोषाहार की राशि 13 लाख 22 हजार 128 रुपये डाला गया. इसी राशि के निकासी में बैंक द्वारा भुगतान नहीं किये जाने का आरोप आंगनबाड़ी सेविकाएं लगा रही हैं.
शाखा प्रबंधक विवेक आनंद भगत का कहना है कि उक्त राशि से संबंधित पत्र उन्हें 23 अगस्त को मिला, 24 अगस्त को पूरा जिला का लिंक फेल था. 25 अगस्त को रविवार था. 26 अगस्त को बैंक द्वारा राशि स्थानांतरण किया गया है. इससे पहले ही सेविकाओं द्वारा तालाबंद कर दिया गया.